दूध बेचने वाले की बेटी ने भरी सफलता की उड़ान, NEET परीक्षा में प्रदेशभर में हासिल किया 5वां रैंक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 06:55 PM (IST)

एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने अपने कार्यालय में किया सम्मानित
हमीरपुर (राजीव):
नीट की परीक्षा में हिमाचल में 5वां स्थान हासिल करने वाली हमीरपुर जिला के पुरनार गांव की कुमारी नाजिया को एसपी हमीरपुर डाॅ. आकृति शर्मा ने अपने कार्यालय में सम्मानित किया है। एसपी ने कुमारी नाजिया को प्रशंसा पत्र और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित व प्रोत्साहित किया है। बता दें कि कुमारी नाजिया ने वर्ष 2022 की नीट की परीक्षा में 5वां रैंक (स्थान) प्राप्त करके अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर (हिप्र) में एमबीबीएस में प्रवेश प्राप्त किया है।

कुमारी नाजिया एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं तथा इन्होंने कठोर परिश्रम करके यह स्थान प्राप्त किया है। नाजिया की माता नुसरत एक गृहिणी हैं तथा पिता शाहद्दीन दूध बेच कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। कुमारी नाजिया ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटहानी से की है। अपने माता-पिता, जिला व प्रदेश का नाम रोशन करने वाली कुमारी नाजिया आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News