खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने फिर बढ़ाई तिथि, डिपुओं में उपभोक्ता अब इस तारीख करवा सकते हैं E-KYC
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 08:26 PM (IST)

ई-केवाईसी नहीं करवाई तो ब्लॉक हो जाएगा राशन कार्ड
शिमला (राजेश): सस्ते राशन के डिपुओं ई-केवाईसी यानी आधार से राशनकार्ड जोड़ने की तिथि खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग ने फिर बढ़ा दी है। अब प्रदेशभर में राशन उपभोक्ता 31 अक्तूबर तक अपने नजदीकी सस्ते राशन के डिपो में पहुंच कर ई-केवाईसी करवा सकते हैं। विभाग ने यह तिथि अंतिम बार बढ़ाई है। यदि इसके बाद भी उपभोक्ता ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इसके बाद डिपो धारकों के राशन कार्ड अस्थायी तौर पर बंद हो जाएंगे और डिपुओं में राशन नहीं मिलेगा। उपभोक्ताओं को तभी राशन मिलेगा जब वह परिवार के सभी सदस्यों का आधार राशन कार्ड से लिंक करवाएंगे। आगामी माह त्यौहारी माह है और सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को त्यौहार में अतिरिक्त चीनी व राशन भी दिया जाता है, ऐसे में उपभोक्ता नवम्बर माह में इससे भी वंचित रह जाएंगे। डिपुओं में ई-केवाईसी की तिथि दूसरी बार बढ़ाई है। इससे पहले विभाग ने यह तिथि 31 अगस्त रखी थी। इसके बाद यह तिथि बढ़ा कर 30 सितम्बर कर दी थी। अब यह तिथि 31 अक्तूबर की है। प्रदेश में अभी तक 65 प्रतिशत उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी हुई है।
इसलिए की जा रही ई-केवाईसी
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है। ई-केवाईसी के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा हे कि राशन कार्ड में दर्ज व्यक्ति का नाम, जन्म तिथि और लिंग आधार में दर्ज डाटा के अनुसार हो। प्रदेश में बहुत से उपभोक्ता हैं जिनके नाम राशन कार्ड तो हैं लेकिन आधार में नहीं, ऐसे में इस डाटा का मिलान किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here