Mandi: JNV पंडोह में 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 05:25 PM (IST)
मंडी (ब्यूरो): जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह में सत्र 2025-26 के लिए 9वीं व 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के तिथि को 26 नवम्बर तक बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के प्राचार्य एसडी शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश चयन परीक्षा 8 फरवरी, 2025 को निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने और कठिनाइयों से बचने के साथ-साथ इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए अलग से ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का सीधा लिंक दिया गया है।
9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सीबीएसईआईटीईएमएसडाटएनआईसीडाटइन/2024/एनवीएसआईएक्स तथा 11वीं कक्षा में प्रवेश की चयन परीक्षा के लिए सीबीएसईआईटीईएमएसडाटएनआईसीडाटइन/2024/एनवीएसआईएक्स_11/ लिंक उपलब्ध है, जिस पर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here