बिलासपुर में बारिश से 28 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुक्सान : डीसी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 09:50 PM (IST)

बिलासपुर (राम सिंह): बिलासपुर जिला में पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस बार सामान्य से 20 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है, जिससे 28 करोड़ 92 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति का नुक्सान हुआ है जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। इस दौरान 4 पक्के, 5 कच्चे घर, 3 रसोईघर, 2 शौचालय तथा 18 गऊशालाओं को नुक्सान हुआ है, जिसकी राशि 51 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई है। लोक निर्माण विभाग के तहत 42 सड़कें क्षतिग्रस्त होने से 9 करोड़ 40 लाख रुपए, जल शक्ति विभाग के तहत 82 योजनाएं प्रभावित होने से 16 करोड़ 35 लाख, विद्युत विभाग के अंतर्गत 94 खंभे व 14 डीटीआर क्षतिग्रस्त होने से लगभग 23 लाख 25 हजार रुपए का भी नुक्सान का आकलन किया गया है। कृषि विभाग के अंतर्गत 1 करोड़ 2 लाख रुपए, उद्यान विभाग के अंतर्गत 1 करोड़ 35 लाख रुपए, शिक्षा विभाग को 3 लाख 50 हजार जबकि डंगा कलवर्ट व अन्य नुक्सान की राशि 22 लाख से अधिक की आंकी गई है। इसके अतिरिक्त जिला में कुल 20 सड़कें बुरी तरह से प्रभावित हुई थीं, जिन पर यातायात पूरी तरह अवरुद्ध हो गया था। इनमें से श्री नयनादेवी जी से भाखड़ा, खरकड़ी संपर्क सड़क, थाच सिकरोहा से जुखाला और संपर्क  सड़क सुई सुरहाड़ को मंगलवार को खोल दिया गया है। डीसी आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि जिला से गुजरने वाले कीरतपुर से नेरचौक राष्ट्रीय उच्च मार्ग खुला है, जबकि शिमला से धर्मशाला पर मंगरोट के पास पड़े ल्हासों को हटा कर मार्ग चालू कर दिया गया है।
PunjabKesari

इन सड़कों के खुलने की अभी नहीं है संभावना
श्री नयनादेवी जी क्षेत्र की 2 प्रमुख सड़कें घ्याल से डाबर और दयोथ-लागघाट-जामली अभी तक बंद पड़ी हैं क्योंकि इन दोनों ही सड़कों के काफी बड़े भाग टूट गए हैं और उन पर जब तक डंगों आदि का निर्माण नहीं कर दिया जाता है तब तक उन्हें खोले जाने की कोई संभावना नहीं दिख रही है।

2-3 दिन में सभी पेयजल योजनाएं होंगी चालू
जिला भर में कुल 82 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, लेकिन लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए विकल्पिक तरीके से पानी उपलब्ध हो रहा है। विभाग की मानें तो अगले 2-3 दिन में सभी पेयजल योजनाओं को दोबारा से चालू कर दिया जाएगा। 

जिला में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में
डीसी ने बताया कि जिला में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बारिश के कारण जिला में 21 सड़कें प्रभावित हुई थीं। लोक निर्माण विभाग ने उन सभी बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए दिन-रात काम किया और अधिकांश सड़कों को आवागमन के लिए चालू कर दिया है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी व जिला प्रशासन सभी प्रकार की सार्वजनिक सुविधाओं को बहाल करने में निरंतर कार्य कर रहे हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News