बारिश के पानी से ढहीं 2 दुकानें, छिन गई आजीविका
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 09:11 PM (IST)

डल्हौजी (शमशेर महाजन): सोमवार को उपमंडल डल्हौजी के तहत आने वाली मलूड़ा पंचायत के सुकड़ाईं बाईं गांव में एन.एच 154 पर बनी दो दुकानें भारी बरसात के कारण सड़क के पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर ढह गईं । सुकड़ांई बाईं में एनएच 154 के किनारे देसराज की दर्जी की दुकान और चिंत राम की मिठाई की दुकानें स्थित थीं। जहां बरसात का पानी दुकानों के अंदर आ गया और दुकानें भर भराकर ढह गईं। इस घटना में दोनों दुकानों के अंदर रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों प्रभावित दुकानदारों को आर्थिक नुक्सान झेलना पड़ा है। वहीं उनकी आजीविका अर्जित करने का साधन भी खत्म हो गया है।
लोगों ने प्रशासन से प्रभावितों की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है। वहीं जब इस बारे उप मंडल अधिकारी डल्हौजी जगन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया है और प्रभावितों को नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि हो सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, PM मोदी ने किया आमंत्रित

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Lalita Saptami: कल करें ललिता देवी का पूजन, मिलेगा श्री राधा कृष्ण का आशीर्वाद