टैम्पो से टकराई बस, 4 लोग गंभीर घायल
punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2019 - 08:48 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): डाडासीबा-टैरेस रोड पर सोमवार को यात्रियों से भरी एक निजी बस विपरीत दिशा से आ रहे टैम्पो से टकरा गई। जानकारी के अनुसार एक निजी बस जोकि तलवाड़ा से डाडासीबा आ रही थी कि बलघार मोड़ पर गैस सिलैंडर से भरे टैम्पो से जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि बस की टक्कर गैस सिलैंडर से भरे टैम्पो के अगले हिस्से पर हुई, जिससे एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनमें व्यासा देवी (50), कलां देवी (65), कमलेश कुमारी (34) व राधा रानी (35) के नाम शामिल हैं। घायलों को डाडासीबा अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें टांडा मैडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है जबकि 2 लोगों को प्राथमिक उपचार के उपरांत छुट्टी दे दी गई।
बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही डाडासीबा पुलिस चौकी प्रभारी चिरंजी लाल स्टाफ सहित मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। दोनों पक्षों के बयान कलमबद्ध किए गए। डाडासीबा पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 279 और 337 के तहत बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उधर, इस बारे में जब डी.एस.पी. देहरा एल.एम. शर्मा से बात की गई तो उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।