पत्नी की मौत के सदमें में खाया जहरीला पदार्थ, मौत
punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 10:31 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): पुलिस चौकी डाडासीबा के अंतर्गत गांव भनेड़ में एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार राकेश कुमार (48) पुत्र गुरदास राम गांव भनेड़ तहसील डाडासीबा पत्नी की मौत के बाद डिप्रैशन का शिकार हो गया था। बताते चलें कि कोरोना के कारण उसकी पत्नी लगभग डेढ़ महीना पहले चल बसी थी। राकेश दिहाड़ीदार था और पत्नी के इलाज में लाखों रुपए खर्च हो गए थे। अपनों ने भी उसकी मदद की थी, परंतु कर्जे के कारण राकेश अक्सर गुमसुम रहने लगा था। इसके चलते रविवार सुबह उसने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया तथा हालत बिगडऩे के बाद परिजन उसे दौलतपुर (ऊना) के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां से उसे टांडा मैडीकल कालेज रैफर किया गया।
सोमवार दोपहर बाद टांडा मैडीकल कालेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे 2 बच्चे छोड़ गया है। मां-बाप की मौत के बाद दोनों बच्चों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार में अब बूढ़े दादा बचे हैं। डी.एस.पी. देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि मृतक का मंगलवार को पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।