साइबर ठगी का आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार, वीडियो वायरल करने की एवज में हड़पे थे 4 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Mar 09, 2023 - 04:38 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): पुलिस ने एक व्यक्ति के साथ मोबाइल वीडियो वायरल करने की एवज में लाखों रुपए की साइबर ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया है। आरोपी को राजस्थान के अल्वर से धर दबोचा है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि ठगी मामले का आरोपी सलीम खान (30) निवासी रामगढ़ जिला अल्वर राजस्थान का रहने वाला है। वह सोमवार सुबह लगभग 9 बजे बैंक में पैसे निकलवाने ही जा रहा था कि मुख्य आरक्षी हीरा सिंह की अगुवाई में गठित टीम ने उसे बैंक के नजदीक ही दबोच लिया। गिरोह के अन्य सदस्य भी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने मोबाइल चलाने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि आजकल वीडियो कॉल गिरोह सक्रिय है। लोग इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इनसे सतर्क रहें।

यह है मामला
पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ मोबाइल वीडियो वायरल करने की एवज में 2 मार्च को लाखों रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज हुई थी। क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके साथ एक महिला करीब 15-20 दिनों से व्हाट्सएप पर चैट कर रही थी। एक बार मोबाइल पर महिला की वीडियो कॉल आई और उसने गंंदी हरकतें कर कॉल काट दी। अगली सुबह उसे किसी का फोन आया व मोबाइल धारक ने अपना नाम राकेश बताया और कहा कि वह दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। महिला ने सुसाइड कर लिया है व सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है। उक्त महिला के घर वाले 10 लाख मांग रहे हैं लेकिन वह 8 लाख में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और महिला की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप राजू कुमार नाम के खाते में 11500 रुपए जमा करवाओ ताकि आपका वीडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News