मांं शूलिनी मेले की प्रथम संध्या में पंजाब गायक जस्सी गिल के गानों पर थिरके दर्शक
punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 10:27 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में पंजाब गायक जस्सी गिल ने युवाओं के दिलों पर राज किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाकर संध्या अपने नाम की। इस संध्या में करीब 50 से अधिक कलाकारों ने एकल व ग्रुप में गायन व नृत्य प्रस्तुतियां दीं। प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सीपीएस राम कुमार चौधरी और संजय अवस्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रिंस गर्ग नेकॉमेडी और मिमिक्री से दर्शकों को किया लोटपोट
प्रथम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय कलाकारों ने पहाड़ी और हिंदी गानों की प्रस्तुतियों से सब का मन मोह लिया। प्रिंस गर्ग ने अपनी कॉमेडी और मिमिक्री से दर्शकों को लोटपोट किया। इसके बाद स्टार कलाकार जस्सी गिल ने मंच संभाला और युवाओं ने तालियों और सीटियों से उनका स्वागत किया। उन्होंने "बापू जिमीदार, लादेन, सुरमा काला, निकले करंट, दूर होआं गे व नखरे" आदि गानों से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
शनिवार को कुलदीप शर्मा होंगे स्टार कलाकार
राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शनिवार को नाटी किंग कुलदीप शर्मा स्टार कलाकार होंगे। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धनीराम शांडिल मुख्यातिथि और कसौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद सुल्तानपुरी बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इसके अलावा दिन के समय फूलों की प्रदर्शनी, खेल प्रतियोगिताएं, ठोडा व दंगल आयोजित किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here