Kullu: निर्माणाधीन घर से 34 किलोग्राम क्रिस्टल पत्थर बरामद, वन विभाग की टीम से विस्फोटक का बॉक्स छीनकर भागे आराेपी
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 07:39 PM (IST)
भुंतर (साेनू): जिला कुल्लू की गड़सा घाटी में वन विभाग की एक टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के निर्माणाधीन घर से 34 किलोग्राम क्रिस्टल पत्थर और एक बॉक्स विस्फोटक बरामद किया है। हालांकि, कार्रवाई के दौरान आरोपी और उसके साथी वन विभाग की टीम से विस्फोटक का बॉक्स छीनकर मौके से फरार हो गए। वन विभाग की शिकायत पर भुंतर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एएसपी संजीव चौहान ने मामले की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार वन खंड अधिकारी नीरज शर्मा अपनी टीम के साथ गड़सा घाटी के नीनू नाला इलाके में एक वारंट की तामील के लिए गए थे। टीम ने वहां राम प्रकाश उर्फ पालू के निर्माणाधीन मकान का निरीक्षण किया। जब राम प्रकाश से घर में इस्तेमाल हुई लकड़ी के बिल मांगे गए, तो वह उन्हें पेश नहीं कर सका।
शक के आधार पर जब टीम ने घर की तलाशी ली, तो वहां से 34 किलोग्राम क्रिस्टल पत्थर बरामद हुए। इसके साथ ही एक बॉक्स भी मिला, जिसमें विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। इससे पहले कि टीम विस्फोटक को अपने कब्जे में लेती, राम प्रकाश और उसके साथियों ने टीम के साथ हाथापाई कर विस्फोटक का बॉक्स छीना और वहां से भाग निकले।
वन विभाग के अधिकारी नीरज शर्मा ने तुरंत इसकी सूचना भुंतर पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का मानना है कि पहाड़ों से कीमती क्रिस्टल पत्थरों को अवैध रूप से निकालने के लिए इन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाना था। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

