सुंदरनगर के CRPF जवान ने झारखंड में खुद को मारी गो.ली, 15 दिन पहले लौटा था ड्यूटी पर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 08:50 PM (IST)

सुंदरनगर (सोनी): झारखंड के गुमला जिला में एक सीआरपीएफ जवान ने खुद हो गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सीआरपीएफ जवान की पहचान संजय कुमार के रूप में की गई है जोकि हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के जैदेवी के न्यूल गांव से तालुक रखते थे और 218 बटालियन सिलम गुमला में बतौर हवलदार नियुक्त थे। जवान संजय कुमार ने ये कदम गुमला के सिलम स्थित सीआरपीएफ कैंप में उठाया। संजय कुमार ने किन कारणों से आत्महत्या की है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ कैंप सिलम के गार्ड रूम में ड्यूटी पर तैनात संजय कुमार ने सोमवार दोपहर अपनी ही सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली। गोली लगने से जवान की मौत हो गई। गुमला सदर अस्पताल में देर शाम वीडियोग्राफी के साथ 3 सदस्यी डॉक्टरों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर सीआरपीएफ के जवान रवाना हो गए हैं। 

15 दिन की छुट्टी के बाद ड्यूटी पर लौटे थे हवलदार संजय
संजय कुमार 15 दिन की छुट्टी के बाद 21 नवम्बर को ड्यूटी पर दोबारा लौटे थे। सोमवार को गार्ड रूम में वह ड्यूटी पर तैनात थे। दोपहर लगभग 2.15 बजे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। इसके बाद बाकी जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि हवलदार ने अपनी सर्विस रायफल से खुद पर ही गोली चला ली थी और गोली लगने से जवान की मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, थाना प्रभारी विनोद कुमार ने सीआरपीएफ कैंप पहुंचे। मामले की जांच शुरू की। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News