पार्क के पास मृत मिला कौआ, मचा हडकंप
punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2021 - 07:02 PM (IST)

बड़सर : नगर पंचायत भोटा वार्ड न. एक चिल्ड्रन पार्क के पास मृत कौआ मिलने से हडकम्प मच गया। सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग की तरफ से डॉक्टर हितेश व वन विभाग की तरफ से आरओ रतनी देवी, वीओ अमरनाथ, गार्ड रामा देवी मौके पर पहुंच गए। पशुपालन विभाग के भोटा डॉक्टर हितेश ने पूरी पीवी किट पहनकर मृत कौए को वन विभाग अधिकारी की मौजूदगी में गड्ढा खोदकर दबा दिया, और पीवी किट को भी वहां पर जला दिया। वही कौआ की मौत कैसे हुई इन कारणों का अभी पता नही चल पाया है।