परौर में स्थापित कोविड-19 मेकशिफ्ट अस्पताल कंडबाड़ी में होगा शिफ्ट
punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 11:04 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): राधा स्वामी सत्संग डेरा परौर में स्थापित कोविड-19 मेकशिफ्ट अस्पताल को अब कुष्ठ रोगी चिकित्सालय कंडबाड़ी शिफ्ट किया जाएगा। कोविड-19 की दूसरी लहर के दृष्टिगत 24 मई को राधा स्वामी सत्संग परिवार में मेकशिफ्ट अस्पताल स्थापित किया गया था। प्रारंभिक तौर पर इस अस्पताल में 64 बिस्तर की क्षमता थी, जिसे आवश्यकता पड़ने पर 250 बिस्तर तक बढ़ाया जा सकता था। अब इस मेकशिफ्ट अस्पताल को राधा स्वामी सत्संग परौर डेरा परिसर से शिफ्ट किया जा रहा है। इस संबंध में प्रशासन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो गई है।
बताया जा रहा है कि राधा स्वामी सत्संग ब्यास परिसर परौर स्थित मेकशिफ्ट अस्पताल को डी-नोटिफाई करने को लेकर प्रस्तावना स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजी गई थी। इस संबंध में कांगड़ा प्रशासन को स्वीकृति मिल गई है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि राधा स्वामी सत्संग डेरा परौर में स्थापित कोविड-19 मेकशिफ्ट अस्पताल को अब कुष्ठ रोगी चिकित्सालय कंडबाड़ी शिफ्ट करने के संबंध में प्रशासन को सरकार की ओर से स्वीकृति पत्र प्राप्त हुआ है। शीघ्र इस संबंध में आवश्यक पग उठाए जाएंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here