मंडी में दिव्यांगजन उम्मीदवारों की JBT पदों के लिए काऊंसलिंग स्थगित
punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 05:15 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी द्वारा निर्धारित जेबीटी पदों के लिए दिव्यांगजन उम्मीदवारों की 13 जुलाई को निर्धारित काऊंसलिंग प्रक्रियाको प्रशासनिक कारणों से अगली तिथि के निर्धारण तक स्थगित कर दिया गया है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक मंडी अमरनाथ राणा ने बताया कि सभी पात्र दिव्यांगजन उम्मीदवारों जोकि 13 जुलाई को निर्धारित काऊंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने जा रहे थे, उनसे अनुरोध है कि काऊंसलिंग प्रक्रिया स्थगित होने के कारण इस कार्यालय में उक्त तिथि को उपस्थित न हों। काऊंसलिंग प्रक्रिया की आगामी तिथि के निर्धारण की सूचना बाद में दी जाएगी।
तकनीकी शिक्षा बोर्ड की 15 जुलाई तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित
प्रदेश में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण प्रदेश के विभिन्न स्थानों में अभी तक सड़क मार्ग बहाल नहीं हो पाए हैं। इसके चलते हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई तक होने वाली बहुतकनीकी परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय लिया है। तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि 10 से 15 जुलाई तक स्थगित सभी परीक्षाओं की तिथि अलग से नोटिफाई की जाएगी, जिसकी सूचना बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here