हिमाचल में कोरोना से 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत, 367 नए पॉजिटिव केस
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 08:41 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल में कोरोना अब फिर से जानलेवा बनता जा रहा है। कोरोना से आईजीएमसी शिमला में एक 74 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। यह व्यक्ति शिमला के कसुम्पटी का रहने वाला था और आईजीएमसी में गले के कैंसर के चलते भर्ती हुआ था। इस व्यक्ति को कोरोना की 2 डोज लग चुकी थीं। वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर कोरोना के 367 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 31, चम्बा के 20, हमीरपुर के 50, कांगड़ा के 85, किन्नौर के 7, कुल्लू के 15, लाहौल-स्पीति के 7, मंडी के 76, शिमला के 19, सिरमौर के 20, सोलन के 24 व ऊना के 13 मरीज शामिल है। अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 316087 पहुंच गया है। वर्तमान में 1933 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 309936 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 138 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 5141915 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 4825589 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 4,197 लोगों की मौत हो चुकी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

