कोरोना का कहर : सोलन में एक साथ 50 नए पॉजिटिव, आज अब तक 116 केस

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 06:33 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। प्रदेश के चंबा, सोलन, कुल्लू, कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिले से अब तक 116 मामले सामने आ चुके हैं। प्रदेश के सोलन जिला में एक साथ 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 30 मामले बीबीएन के हैं। बीबीएन के 30 मामलों में से नालागढ़ के 7 व बद्दी के 23 बद्दी हैं जबकि 7 मामले सोलन के, 2 परवाणु (संस्थागत संगरोध) व अर्की से 11 मामले सामने आए हैं। अर्की में सामने आए 11 मामले पहले से पॉजिटिव चेन का ही हिस्सा बताए जा रहे हैं। 

वहीं मंडी जिला के गांव पारगी में 37 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उक्त व्यक्ति बद्दी से घर आया है। वहीं जवाहर नगर में कोरोना पॉजिटिव मृतक की पत्नी भी संक्रमित हुई है। चम्बा में जो एक नया मामला आया है, उसके संबंध में फिलहाल विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है। वहीं कांगड़ा में 5 और नए केस सामने आए हैं। इनमें से चार एक ही परिवार के हैं। इनमें 13 साल का बच्चा, 10 साल की बच्ची और इनके माता-पिता भी पॉजिटिव आए है। वहीं एक अन्य केस योल में क्वांरटाइन किए एक अन्य व्यक्ति है। आज अब तक के आंकड़ों के अनुसार सोलन में 50, चम्बा में 24, कुल्लू में 17, कांगड़ा में 13, सिरमौर में 10 और मंडी में 2 मामले आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News