कांगड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु, सामने आए 8 नए मरीज

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 07:31 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जिला कांगड़ा में वीरवार को कोरोना से एक मौत होने के साथ 8 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पालमपुर के अंतर्गत चाह मलकार के 70 वर्षीय व्यक्ति को 20 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे सांस लेने में परेशानी के चलते डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनका कोरोना वायरस की जांच को लेकर सैंपल लिया गया था, जो कि कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनका प्रोटोकॉल के तहत उपचार किया जा रहा था, लेकिन 21 अक्टूबर को उनकी टांडा  में मौत हो गई। इसके अलावा वीरवार को जिला कांगड़ा में 8 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इनमें गुरुद्वारा रोड़ पालमपुर के 46 वर्षीय व्यक्ति, मतराड़ नगरोटा बगवां के 45 वर्षीय व्यक्ति, जमानाबाद के 37 वर्षीय व्यक्ति, मंदिर बाजार कांगड़ा के 46 वर्षीय व्यक्ति, सुरानी खुंडियां ज्वालामुखी के 68 वर्षीय व्यक्ति, इच्छी कांगड़ा के 28 वर्षीय युवक, थुरल क्षेत्र की 85 वर्षीय महिला और ब्लाक नगरोटा बगवां के 56 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। सी.एम.ओ. ने बताया कि 14 मरीज वीरवार को स्वस्थ भी हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News