शिमला और कुल्लू में खुलेंगे कूलिंग स्टेशन, किसानों-बागवानों को होगा फायदा(Video)

punjabkesari.in Sunday, Nov 11, 2018 - 10:17 AM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): हिमाचल प्रदेश में किसानों और बागवानों की आय को बढ़ाने के मकसद से हिमफैड ने प्रदेश में दो कूलिंग स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त की अध्यक्षता में एक साल बाद हुई हिमफेड निदेशक मंडल की बैठक में ये फैसला हुआ है। ये कूलिंग स्टेशन शिमला और कुल्लू जिला में खुलेंगे, जिससे जिले के किसानों और बागवानों को फायदा होगा।
PunjabKesari

कूलिंग स्टेशन बनने से किसान अपनी फसल को कोल्ड स्टोरेज में रख कर भविष्य में अच्छे दाम पर बेच सकते हैं। वहीं बैठक में हिमफैड के चल रहे पेट्रोल पंप और किसानों के लिए फर्टीलाइजर की सप्लाई को भी सुचारू रूप से चलने के निर्देश दिए गए हैं। हिमफेड के अध्यक्ष ने बताया कि किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करना विभाग का लक्ष्य है जिसके लिए विभाग काम कर रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News