Hamirpur: प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय ने बेची 80 हजार की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 09:40 AM (IST)

हमीरपुर। जिला रैडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 8 मई को निकाले जा रहे रैफल ड्रॉ में बड़े ईनाम जीतने तथा इसी बहाने सोसाइटी के लिए अंशदान देने हेतु लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग बड़ी संख्या में इस रैफल ड्रॉ के लिए कंट्रीब्यूशन स्लिप्स खरीद रहे हैं। रैफल ड्रॉ के लिए कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री में प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर ने भी सराहनीय योगदान दिया है।

इस कार्यालय के माध्यम से कुल 80 हजार रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री की गई है। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर भारती और कार्यालय अधीक्षक ग्रेड-1 कश्मीर सिंह ने बुधवार को इन कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की काउंटरफॉइल्स उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह को सौंपीं।

बहुत कम समय में ही 80 हजार रुपये की कंट्रीब्यूशन स्लिप्स की बिक्री के लिए उपायुक्त ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। अमरजीत सिंह ने कहा कि इस रैफल ड्रॉ का एकमात्र उद्देश्य जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के लिए अधिक से अधिक फंड जुटाना है, ताकि इस धनराशि से अधिक से अधिक जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि इस रैफल ड्रॉ के माध्यम से लोगों को कई बड़े ईनाम जीतने का अवसर भी मिल रहा है। इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के सचिव लवकेश शर्मा, उपायुक्त कार्यालय के अधीक्षक भूपेंद्र दत्ता और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News