Hamirpur: मोटरसाइकिल पर जा रहे युवक की दर्दनाक मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 04:15 PM (IST)

हमीरपुर (अजय): भोरंज थाना के अंतर्गत धीरड़ गांव में एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल स्किड होने से मौत हो गई। भोरंज पुलिस ने सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान कपिल देव (40) पुत्र बसन्त राम, निवासी मझोह, डाकघर नगरोटा गाजियां तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि शनिवार को भोंरज पुलिस को सूचना मिली कि धीरड़ गांव के ऊपरी जंगल के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव व घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि कपिल की मोटरसाइकिल सड़क पर स्किड होकर निचली ढलान में सड़क किनारे खैर के वृक्ष से टकरा गई और मोटरसाइकिल कपिल के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मामले की पुष्टि एसएचओ इंस्पैक्टर प्रशांत कुमार ने की है।