Hamirpur: गांव में घुस आया जंगल का 'भूखा मेहमान'...गीदड़ को बनाया निवाला, लाेगाें ने ऐसे किया काबू
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 03:31 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हमीरपुर जिले के सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत जंगल बैरी में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक विशाल अजगर एक रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया और एक जंगली जानवर को अपना शिकार बना लिया। ये खौफनाक मंजर गांव के ही एक निवासी की नजर में उस वक्त आया जब सुबह के समय उसे अचानक जानवर की चीख सुनाई दी।
प्रत्यक्षदर्शी भीम सिंह रांगड़ा जो जंगल बैरी गांव के ही निवासी हैं, ने बताया कि शनिवार तड़के करीब 7 बजे उन्होंने अपने घर के पास स्थित पशुशाला की ओर से गीदड़ की तेज चीखने की आवाज सुनी। आवाज इतनी डरावनी थी कि वह तुरंत मौके की ओर दौड़े। पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। एक विशालकाय अजगर जाेकि 12 फुट से भी अधिक लंबा था, एक गीदड़ को जकड़े हुए था और उसे निगलने की कोशिश कर रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाके के प्रसिद्ध "स्नेक मैन" माथुर धीमन को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही माथुर धीमन तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके बाद करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने ग्रामीणों की मदद से अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में किया।
माथुर धीमन ने बताया कि यह अजगर सामान्य प्रजाति का है लेकिन इसकी लंबाई 12 फुट से भी अधिक है। बरसात के मौसम में अक्सर ऐसे जंगली जीव बाढ़ आने या नालों में पानी भरने के कारण अपने प्राकृतिक ठिकानों से निकलकर रिहायशी इलाकाें की ओर आ जाते हैं। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि अजगर के हमले में गीदड़ की मौत हो चुकी है।
माथुर धीमन ने ने बताया कि अजगर को बिना किसी नुक्सान पहुंचाए पकड़ लिया गया है और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया है, ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि इस तरह के मामलों में खुद हस्तक्षेप न करें बल्कि विशेषज्ञों को सूचित करें ताकि इंसान और जीव-जंतु दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।