Hamirpur: मोदी सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में हुआ बहुत काम : अनुराग ठाकुर
punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 07:03 PM (IST)

हमीरपुर (राजीव): सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने स्वास्थ्य सेवाओं व एम्स बठिंडा की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कर अन्य सदस्यों को भी पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया तथा कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत तेजी से विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 11 वर्षों में अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में बहुत काम हुआ है।
उन्होंने कहा कि उपचार को अफोर्डेबल बनाना मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है और इसका अप्रोच सिर्फ हैल्थ केयर नहीं बल्कि वैलनेस है, जिसका प्रमाण देशभर में एम्स की बढ़ती संख्या है। उन्होंने कहा कि एम्स बठिंडा के निर्माण से पंजाब व राजस्थान के कई जिलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि एम्स अपनी क्वालिटी व सस्ते इलाज के लिए जाने जाते हैं, मरीजों को पूरा भरोसा होता है कि एम्स में बेहतर इलाज मिलेगा व बीमारी दूर होगी, लेकिन देश का दुर्भाग्य था कि दशकों तक एम्स के निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि 1956 में दिल्ली में एम्स का निर्माण किया गया था व इसके पश्चात वाजपेयी सरकार ने इसके निर्माण की दिशा में पहल की, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 2014 तक देश में 6 एम्स थे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एम्स के निर्माण पर ध्यान दिया, जिससे निर्माणाधीन और सेवारत एम्स की कुल संख्या बढ़कर 26 तक पहुंची है, जोकि उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाओं की ओर मोदी सरकार की चिंता व पहल को प्रदर्शित करता है।