Hamirpur: 25 अगस्त तक बंद रहेगी अणु-बड़ू सड़क

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 09:28 AM (IST)

हमीरपुर। जिला मुख्यालय की निकटवर्ती  अणु-बड़ू सड़क की मरम्मत एवं अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 25 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह  ने बताया कि मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए अणु-बड़ू सड़क पर वाहनों की आवाजाही 25 अगस्त तक बंद की गई है।

इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक दोसड़का से होकर आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News