यहां पानी के नल से निकल रहे सांप जैसे कीड़े, लोग हुए हैरान (Video)

punjabkesari.in Sunday, Aug 11, 2019 - 05:30 PM (IST)

मंडी: हिमाचल प्रदेश में लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। बरसात के मौसम में लोगों में जलजनित रोग फैलने की आशंका बनी हुई है, लेकिन आईपीएच विभाग लोगों की सेहत के प्रति गंभीर नहीं है। मामला उपमंडल सुंदरनगर के तहत आने वाली ग्राम पंचायत महादेव के घांगल गांव का है।
PunjabKesari

बता दें कि आईपीएच विभाग द्वारा लगाए गए नल को खोलते ही नल के अंदर से कीड़ा निकल आया, जिसे देख लोग सन रह गए। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी आईपीएच विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर रहा। वहीं दूसरी ओर प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव जसवीर सिंह ने कहा कि आईपीएच विभाग को कई बार सूचित किया गया की पानी के टैंक को समय-समय पर साफ किया जाए और टैंक में ब्लीचिंग पाउडर डाला जाए, लेकिन विभाग ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।
PunjabKesari

जिसके चलते लोग गंदा पानी पी रहे है। स्थानीय लोगों की विभाग से मांग है कि जल्द से जल्द पानी के टैंक की सफाई की जाए नहीं तो ग्रामीण विभाग के कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन करेगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News