बिजली बिलों को लेकर उपभोक्ताअों पर गिरेगी गाज, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Sunday, Aug 27, 2017 - 11:03 AM (IST)

रिवालसर : हिमाचल प्रदेश के विद्युत उपमंडल रत्ती में कर्मचारियों का टोटा होने के कारण हजारों विद्युत उपभोक्ताओं को 4-4 महीनों के बाद बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं। 4 महीने के बाद इकट्ठे बिजली बिल हजारों में आने से उपभोक्ताओं के पसीने छूट रहे हैं। गांव के गरीब लोगों को इकट्ठा हजारों रुपए का बिजली बिल देने के लिए पैसों का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। बाल्ट पंचायत के विजय को 6,400 रुपए, जजरोत के मस्त राम को 1,900 रुपए, गरीबी रेखा में गुजर-बसर करने वाली स्यामी को 4,400 रुपए व बाल्ट के खूब राम को विभाग द्वारा 4 महीनों के बाद 1,700 रुपए का बिजली बिल थमा दिया गया है। बाल्ट पंचायत के पूर्व प्रधान भोला राम ठाकुर व पूर्व प्रधान विशन दास ने विभाग पर उपभोक्ताओं को जबरन भारी-भरकम  बिल देने का आरोप लगाया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News