सिरमौर: पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रक व ढाबे से शराब की 506 पेटियां पकड़ीं
punjabkesari.in Monday, Jul 08, 2024 - 11:44 AM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के तहत पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में शराब की 506 पेटियां बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों मामलों में शराब को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पांवटा साहिब के कोलर में पुलिस टीम ने एक ट्रक में अवैध रूप से लोड शराब की 325 पेटियां पकड़ी हैं। पुलिस टीम को सूचना मिली कि कोलर में एक ट्रक में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से शराब की खेप लोड की जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पुलिस टीम कोलर में पहुंची तो देखा कि ट्रक (एचपी-17एफ-1025) में बड़ी मात्रा में शराब की पेटियों को लोड किया जा रहा था। जब पुलिस ने ट्रक की जांच की तो ट्रक में शराब की 325 पेटियां शराब पाईं गईं। पुलिस को देखकर आरोपी अमर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी कोलर, पांवटा साहिब मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने गाड़ी से 325 पेटियां शराब की बरामद की हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
वहीं दूसरे मामले में शिलाई पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ढाबे में अवैध रूप से रखी शराब व बीयर की 181 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि लायक राम पुत्र नाथू राम निवासी गांव दुगाना, तहसील कमरऊ जोकि कफोटा में पहलवान नाम से ढाबा चलाता है, ढाबे से ही शराब का अवैध कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी के कमरे से देसी शराब की 135, बीयर की 27 व अंग्रेजी शराब की 19 पेटिया बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here