वीरभद्र सिंह के जन्मदिन को स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाएगी कांग्रेस

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 06:38 PM (IST)

शिमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुधीर शर्मा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने कोविड-19 को लेकर समय पर तैयारियां नहीं की, जिसके कारण प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर में लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। सरकार विशेषज्ञों की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर भी गंभीर नहीं है और तीसरी लहर से बचने के लिए जो इंतजाम और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जाना है उसको लेकर भी सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। 

सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार एकजुट होकर कोविड-19 के दौर में जरूरतमंदों की मदद कर रही है। 23 जून को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का जन्मदिन है जिसको कांग्रेस स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने जा रही है और इस दिन को भी संक्रमित और अन्य लोगों की कॉन्ग्रेस मदद करेगी व वीरभद्र सिंह के जल्द स्वास्थ्य की कामना करेगी। कांग्रेस पार्टी आगामी 2022 के चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी भाई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News