SC/ST के आरक्षण में दोहरा मापदंड अपना रही BJP सरकार : कांग्रेस

Friday, Feb 14, 2020 - 07:39 PM (IST)

शिमला (योगराज): कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर आरक्षण को लेकर डबल स्टैंडर्ड की राजनीति करने के आरोप लगाए हैं। शिमला में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार एससी/एसटी के लोगों को नौकरी में प्रमोशन के दौरान मिलने वाले आरक्षण को खत्म कर इस वर्ग के अधिकार को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि 17 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की जजमैंट से यह साफ हो गया है जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से वकील ने अपनी दलील दी है जबकि कोर्ट के बाहर भाजपा सरकार एससी/एसटी को लेकर दूसरा पक्ष दे रही है।

आरएसएस के एजैंडे पर काम कर रही भाजपा सरकार

उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार आरएसएस के एजैंडे पर काम कर रही है, जिसका कांग्रेस विरोध करती है और भाजपा से इस मामले में अपना स्टैंडर्ड साफ करने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनावों में मिली हार ने भाजपा को सबक सिखा दिया है। केंद्र की भाजपा सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है, जिसका कांग्रेस सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिसे काबू करने में सरकार फेल हो गई है। संविधान को तोड़ कर भाजपा देश के लोगों पर आरएसएस का एजैंडा थोपने का काम कर रही है।

सभी की सहमति से होगा कार्यकारिणी का गठन

वहीं रजनी पाटिल ने कहा कि जल्द प्रदेश कांग्रेस पार्टी की कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा, जिसके लिए पार्टी के सभी नेताओं से बातचीत की जा रही है और सभी की सहमति से मजबूत संगठन तैयार किया जाएगा ताकि संगठन में पहले की तरह गुटबाजी और झगड़े न हो। पार्टी मजबूत संगठन का गठन कर पंचायत और 2022 के विधानसभा चुनावों में जीत दिलाने के लिए काम करेगी।

Vijay

Related News

Himachal: सरकार के 2 मंत्रियों ने पूर्व भाजपा सरकार व पूर्व मुख्यमंत्री पर लगाए मस्जिद के लिए फंडिंग करने के आरोप

Shimla: अग्निवीर भर्ती रैली में 4 जिले के 2800 युवाओं ने दी शारीरिक योग्यता व मापदंड परीक्षा

खुशखबरी! सुक्खू सरकार बिजली बोर्ड में भरने जा रही हेल्पर और टी-मेट के 1000 पद

आर्थिक तंगी से जूझ रही हिमाचल सरकार के लिए सौगात भरी खबर, भरा खजाना

Shimla: जयराम ठाकुर बोले-भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने का कोई रास्ता नहीं निकाल रही सरकार

शिमला के बाद मंडी में कांग्रेस का तानाशाहीपूर्ण रवैया जारी : अनुराग

Solan: ट्यूशन पढ़ने जा रही बच्ची को कुत्तों ने काटा

हमीरपुर के कई क्षेत्रों में 8 को बंद रहेगी बिजली

हिमाचल में रह रहे 1.42 लाख प्रवासी, जुलाई महीने तक हुए सर्वे में खुलासा

Himachal Weather: आज से हल्की बारिश का पूर्वानुमान, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम