हिमाचल में ऐतिहासिक जीत दर्ज करके सरकार बनाएगी कांग्रेस : राजेंद्र राणा
punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 05:04 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक और हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा है कि जिस तरह इस बार चुनावों में प्रदेश की महिला शक्ति, कर्मचारी वर्ग, किसानों, बागवानो, युवाओं और हर वर्ग के लोगों ने डटकर कांग्रेस को समर्थन दिया है, उससे प्रदेश में कांग्रेस प्रचंड बहुमत के साथ ऐतिहासिक जीत अर्जित करके सरकार बनाएगी। राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस इस बार 2 तिहाई से अधिक बहुमत के साथ सत्ता में लौट रही है और प्रदेश में 1993 का इतिहास एक बार फिर से दोहराया जाने वाला है, जब प्रदेश के कर्मचारियों ने भाजपा को 8 सीटों तक समेट कर रख दिया था।
राजेंद्र राणा ने कहा कि 1993 में तत्कालीन शांता सरकार प्रदेश के कर्मचारियों के प्रचंड गुस्से का शिकार हुई थी और अब इस चुनाव में जयराम सरकार का बोरिया-बिस्तर प्रदेश के कर्मचारियों ने समेट दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कर्मचारी वर्ग ओल्ड पैंशन स्कीम के मुद्दे पर चट्टान की तरह डटकर कांग्रेस के साथ खड़ा हो गया था और सोशल मीडिया पर कर्मचारियों और उनके परिजनों ने ओपीएस को ही लगातार प्रमुख मुद्दा बनाए रखा। इससे साफ जाहिर है कि कांग्रेस इस चुनाव में ऐतिहासिक जीत अर्जित करने वाली है और भाजपा अपना 1993 का इतिहास दोहराने वाली है।
राजेंद्र राणा ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर अपना जनादेश दिया है और 8 दिसम्बर को जब रिजल्ट आएंगे तो प्रदेश में रिवाज बदलने के भाजपा नेताओं के सपने खाक में मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो भाजपा नेता यह दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनना तय है, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि भाजपा यहां खरीद-फरोख्त का खेल नहीं खेल पाएगी क्योंकि इस वीरभूमि के लोग ईमानदार हैं और भाजपा की थैलियों के आगे अपना ईमान बेचने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सभी भाजपा नेताओं की बोलती बंद रही थी और भाजपा के स्टार प्रचारकों ने भी महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर एक शब्द नहीं बोला, जिससे साबित होता है कि भाजपा सच्चाई का सामना करने से डर रही थी।
राजेंद्र राणा ने कहा इस चुनाव में हर वर्ग के वोटरों ने भाजपा की वादाखिलाफी के खिलाफ खुलकर अपना गुस्सा उतारते हुए मतदान किया है। कर्मचारियों के गुस्से की प्रचंड लहर ने भाजपा के गुब्बारे की हवा निकाल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कर्मचारी वर्ग के लिए ओपीएस का इंतजार अब खत्म होने वाला है और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली ही कैबिनेट में इसे लागू कर दिया जाएगा। राणा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में चट्टान की तरह मजबूत सरकार देगी और हर वर्ग के साथ किए गए वायदों को पूरी तत्परता और मुस्तैदी के साथ अमलीजामा पहनाया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here