कांग्रेस ने बदले की भावना से दर्ज करवाए थे मामले: शांता

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 11:16 AM (IST)

पालमपुर (भृगु): सांसद शांता कुमार ने उच्चतम न्यायालय द्वारा क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए पट्टे पर जमीन देने के कथित अनियमितताओं के प्रकरण में विचाराधीन मामले को डिसमिस किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल तथा सांसद अनुराग ठाकुर को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से सिद्ध हो गया कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में बदले की भावना से भाजपा के कुछ नेताओं पर मामले दर्ज किए थे। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से सिद्ध हो गया है कि कांग्रेस बदले की भावना से काम कर रही थी जो अच्छी बात नहीं थी। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के इस निर्णय से दूध का दूध तथा पानी का पानी हो गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News