Himachal: रासायनिक व नशीली दवाओं के सेवन से युवाओं को बचाने के लिए सरकार बनाएगी ठोस नीति
punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 05:57 PM (IST)
 
            
            शिमला (अम्बादत्त): प्रदेश के युवाओं को रासायनिक और नशीली दवाओं के सेवन से बचाने के लिए सरकार जल्दी ही ठोस रणनीति तैयार करेगी। इसके लिए सरकार के स्तर पर सभी विभागों और संस्थाओं को एक मंच पर लाया जाएगा। यह बात राज्य ज्ञान-विज्ञान केंद्र द्वारा नशे के संकट से युवाओं को बचाने के लिए आयोजित अधिवेशन में शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि सामाजिक तानाबाना कमजोर होने से इस तरह की समस्याएं सामने आ रही हैं। युवाओं में अकेलापन और तकनीक तक आसान पहुंच के कारण युवाओं में कुछ विकृतियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि तकनीक का सदुपयोग होना चाहिए, दुरुपयोग नहीं।
शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग की ओर से इस मुहिम के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने जल्दी ही विभागीय स्तर पर बैठक करने का आश्वासन दिया। राज्य ज्ञान-विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डाॅ. कुलदीप सिंह तंवर ने सरकार को सुझाव दिया कि सरकार मुख्यमंत्री कार्यालय में एक विशेष प्रकोष्ठ स्थापित करे जो दैनिक स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान पर नजर रखे। उन्होंने साक्षरता अभियान की तर्ज पर इस मुहिम को मिशन मोड में चलाने की अपील की। उन्होंने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस की बधाई भी दी। शिक्षा मंत्री ने ज्ञान-विज्ञान केंद्र के प्रयासों की सराहना करते हुए दिए गए सुझावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एपीएमसी शिमला एवं किन्नौर देवानंद वर्मा भी मौजूद रहे। अधिवेशन में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस (नारकोटिक्स) राजस्व विभाग के अलावा आईजीएमसी से मनोचिकित्सा विभाग व सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग, प्रदेश विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं इंटर डिस्प्लिनरी स्टडीज, राज्य स्तरीय संस्था गुंजन, एचपीएमआरए, पंचायती एवं शहरी निकायों के जनप्रतिनिधि, पूर्व प्रधान व आम नागरिक शामिल हुए। विभागों ने अपने-अपने कामों के बारे में अधिवेशन में बात रखी और आपने सुझाव भी सांझा किए तथा नशा मुक्त हिमाचल बनाने के लिए हरसम्भव प्रयास करने पर सहमति जताई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            