'रोहतांग सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों का शोषण कर रही कंपनी'

punjabkesari.in Saturday, Dec 29, 2018 - 02:17 PM (IST)

मनाली : इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल चंद, इंटक ब्लॉक मनाली के अध्यक्ष डोला ठाकुर, उपाध्यक्ष राम व अमर सिंह तथा महासचिव भक्त ने कहा कि रोहतांग सुरंग निर्माण में जुटी कंपनी मजदूरों का शोषण कर रही है। प्रैस को जारी बयान में इन इंटक नेताओं ने कहा कि रोहतांग सुरंग परियोजना का निर्माण कर रही कंपनी स्ट्रॉबेग एफकॉन कंपनी मनमाने ढंग से काम कर रही है तथा मनमर्जी से मजदूरों की छंटनी भी कर रही है। इन नेताओं ने कहा कि कंपनी ने छंटनी प्रक्रिया बंद नहीं की तो इंटक सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

इंटक उनके हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मनाली ब्लॉक इंटक डोला ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित करेगी और रोहतांग सुरंग निर्माण में लगे मजदूरों की समस्याओं के समाधान को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इंटक ब्लॉक अध्यक्ष डोला ठाकुर ने कहा कि इंटक को ब्लॉक स्तर पर मजबूत किया जाएगा। प्रदेश उपाध्यक्ष गोकुल चंद ने मनाली में चल रही ट्रैफिक जाम की समस्या पर ङ्क्षचता व्यक्त की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News