ज्वाली : समुदाय विशेष के युवक पर हिंदू युवती को भगाने का आरोप, पंचायत के लोगों ने किया प्रदर्शन
punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 05:36 PM (IST)

फतेहपुर/राजा का तालाब (खट्टा/ब्यूरो): विधानसभा क्षेत्र ज्वाली के अधीन पंचायत हरनोटा में समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिंदू समुदाय की युवती को भगा ले जाने पर पंचायत वासियों में भारी रोष है। पंचायत वासियों ने समुदाय विशेष के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। पंचायत प्रधान रक्षा देवी व पंकज के नेतृत्व में हरनोटा में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने समुदाय के खिलाफ खूब गुबार निकाला तथा कहा कि ऐसी हरकतों को वे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि गांव की लड़कियों को भगाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। लोगों ने समुदाय के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की तथा संबंधित परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग उठाई।
डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस दल मौका पर पहुंचा हुआ था। पुलिस ने गुस्साए लोगों को शांत करने की कोशिश की लेकिन लोग शांत नहीं हो रहे थे। आखिरकार बाद में लोगों का गुस्सा शांत हुआ। डीएसपी नूरपुर ने कहा कि साहब सिंह ने अपनी लड़की की 2 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनकी लड़की पढऩे के लिए देहरी में गई थी लेकिन वापस नहीं लौटी है। जिस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करके लड़की को राजस्थान से पकड़ लिया है तथा शीघ्र ही लड़की को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here