मंडी के जोगिंद्रनगर में ट्राले और निजी स्कूल बस में टक्कर, चालक सहित 25 विद्यार्थी व 2 शिक्षक घायल

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2024 - 02:58 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता):  जोगिंद्रनगर-मंडी नैशनल हाईवे पर अप्रोच रोड के पास एक ट्राले व स्कूल बस के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में स्कूल बस के चालक सहित करीब 25 विद्यार्थियों और 2 शिक्षकों को चोटें आई हैं। मामूली रूप से घायल अधिकतर बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि 2 बच्चों और 2 शिक्षकों का उपचार किया जा रहा है। हालांकि इन चारों की हालत भी खतरे से बाहर बताई गई है। एसएमओ रोशन लाल कौंडल ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं। 
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस विद्यार्थियों व शिक्षकों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान जोगिंद्रनगर शहर से एक किलोमीटर दूर अप्रोच रोड के पास मंडी की ओर से आ रहे ट्राले से बस की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद ट्राला भी सड़क से नीचे उतर गया। जैसे ही यह हादसा पेश आया तो मौके पर पर बच्चों की चीखोपुकार मच गई। सभी बच्चों को 108 एम्बुलैंस के माध्यय से जोगिंद्रनगर अस्पताल लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मामूली रूप से घायल अधिकतर बच्चों को छुट्टी दे दी गई जबकि 2 बच्चों अंशिका निवासी शानन तथा सूर्यांश निवासी हारगुनैन सहित 2 शिक्षकों हेमराज (39) गांव द्रम्मण तथा म्यूजिक शिक्षक धर्मचंद (28) का उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार शर्मा ने बताया कि ट्राला चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News