पंचरुखी में एचआरटीसी बस व कार में टक्कर
punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 12:54 PM (IST)

पंचरुखी (तिलक): तिनबड़ मार्ग पर लोअर भुआणा के पास एचआरटीसी बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर हुई है। बस चढियार से पालमपुर की ओर जा रही थी, जबकि कार पंचरुखी की ओर से तिनबड़ की ओर आ रही थी। गनिमत रही कि इतनी जोरदार टक्कर के बावजूद कार सड़क पर ही रही नीचे खाई में नहीं गिरी, घटनास्थल के साथ बहुत बड़ी खाई है यदि धक्के के साथ गाड़ी गिर जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। बस चालक के अनुसार सड़क के किनारे झाड़ियों की बजह से दूसरी ओर से आ रही गाड़ी का पता नहीं चला और यह हादसा हो गया। हालांकि इस दौरान दोनों ही गाड़ियों में सवार चालक और अन्य सवारियों को मामूली चोट तक नहीं आई है। बस चालक ने बताया कि दोनों में आपसी समझौते के चलते पुलिस में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है।