Shimla: सीएम सुक्खू ने कमांद सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत पर जताया शोक, घायल के इलाज के दिए निर्देश
punjabkesari.in Sunday, Jun 01, 2025 - 08:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला मंडी के पधर में कमांद के निकट हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। उन्हाेंने अपने साेशल मीडिया अकाऊंट एक्स पर लिखा है कि "आईआईटी मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में 5 लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। मैं दिवंगतजनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही, घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।"
IIT मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पाँच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है।
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) June 1, 2025
मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर…
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने और घायल को बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक