व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल पूर्ण होने पर धर्मशाला में होगा राज्य स्तरीय समारोह : सुक्खू

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 11:08 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का 11 दिसम्बर को 1 वर्ष पूरा होने के अवसर पर पुलिस मैदान धर्मशाला में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन होगा। इस समारोह को व्यवस्था परिवर्तन का 1 साल नाम दिया गया है, जिसमें कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व शामिल होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समारोह के आयोजन को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी प्रबंध समय रहते पूरे करने तथा इसमें भाग लेने वाले लोगों को हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

सुचारू यातायात व पार्किंग इत्यादि के लिए पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश
सीएम ने कहा कि समारोह से संबंधित विभिन्न प्रबंधों के लिए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक संजय रतन व केवल सिंह पठानिया जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करेंगे। उन्होंने सभी विभागों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुरक्षा प्रबंधों, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, स्वच्छता व मोबाइल शौचालय इत्यादि के समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग को वाहनों के सुचारू यातायात व पार्किंग इत्यादि के लिए पुख्ता प्रबंध करने को भी कहा।

पुलिस मैदान में लगेगी बड़ी एलईडी स्क्रीन
सीएम ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए पुलिस मैदान में बड़ी एलईडी स्क्रीन भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने समारोह के दौरान स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने देने के लिए भी समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जुड़े कांगड़ा जिला के उपायुक्त एवं अन्य अधिकारियों को भी आयोजन से संबंधित दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, विधायक केवल सिंह पठानिया, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव ओंकार चंद शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार, सचिव अभिषेक जैन, एम. सुधा देवी, सी. पालरासू व राकेश कंवर, अतिरिक्त पुुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News