राज्य में सर्वे के आधार पर सरकारी संस्थान खोलेगी सरकार : मुख्यमंत्री
punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2023 - 05:06 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): प्रदेश सरकार राज्य में सर्वे के आधार पर सरकारी संस्थान खोलेगी। जहां पर आवश्यकता होगी, वहां पर ही कार्यालय खोले जाएंगे। पिछली सरकार की तरह राजनीतिक लाभ के लिए कार्यालय नहीं खोले जाएंगे। जहां पर कार्यालय खोले जाएंगे, वहां पर पहले कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान विधायक अजय सोलंकी के सवाल के जवाब में कही।
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी सवाल किए। जयराम का कहना था कि वर्तमान सरकार ने ऐसे संस्थान भी बंद किए हैं, जो 6 से 8 माह से क्रियाशील थे तथा वहां पर अधिकारी व कर्मचारी कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले पालमपुर में बीडीओ कार्यालय तथा बद्दी में एसडीएम व बीडीओ कार्यालय बंद कर दिया गया लेकिन होली कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री पालमपुर गए थे तो उन्होंने वहां पर बंद किए बीडीओ कार्यालय तथा बद्दी में एक कार्यक्रम में एसडीएम व बीडीओ कार्यालय खोलने की घोषणा की। इस दौरान विधायक विक्रम ठाकुर व विनोद कुमार भी कुछ बोलना चाह रहे थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें बोलने की अनुमति नहीं दी। इससे पहले मूल सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में 5 सरकारी कार्यालयों को बंद किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here