सीएम सुक्खू के दुबई दौरे को केंद्र ने दी मंजूरी, हिमाचल में विदेशी निवेश की संभावना
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 11:19 PM (IST)

शिमला (भूपिन्द्र): सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के दुबई दौरे को केंद्र सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब हिमाचल प्रदेश में सीधे विदेशी निवेश की संभावना है। जानकारी है कि दुबई दौरे पर सीएम के साथ पर्यटन विकास निगम के उपाध्यक्ष आरएस बालीव मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा के अतिरिक्त 4 आईएएस अधिकारी भी साथ जा रहे हैं। सीएम का दुबई जाने का प्रस्तावित कार्यक्रम 13 से 16 दिसम्बर तक रहेगा। उसके बाद मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला लौटकर अगले दिन धर्मशाला में आयोजित होने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।
दुबई में सीएम वहां के निवेशकों के साथ बैठक करेंगे तथा हिमाचल में निवेश के लिए निमंत्रण देंगे। सीएम हरित औद्योगिक निवेश लाने के लिए दुबई जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दुबई दौरे को केंद्र सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह पहला मौका होगा जब विदेशी धरती से प्रदेश में पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्र में निवेश आएगा। जानकारी है कि सरकार का मानना है कि दुबई हरित औद्योगिक निवेश करने के लिए दूसरे देशों में स्थान तलाश रहा है। ऐसे में दुबई हिमाचल प्रदेश में सौर ऊर्जा व पर्यटन के क्षेत्र में निवेश करने वाला बड़ा भागीदार देश होगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here