Mandi: 11 अक्तूबर को करसोग आएंगे सीएम सुक्खू, जानें क्या है खास मकसद

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 06:01 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू मंडी जिला के करसोग क्षेत्र के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री करसोग क्षेत्र के लोगों को विभिन्न विकासात्मक कार्यों की सौगात देंगे। डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि मुख्यमंत्री 11 अक्तूबर को प्रातः करीब 11 बजे करसोग के कुन्हू हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से वह संयुक्त कार्यालय भवन करसोग के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां विभिन्न विभागों के तहत विकासात्मक कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और जनसमस्याओं का निराकरण भी करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News