Breaking: देहरा से सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी लड़ेंगी उपचुनाव, कांग्रेस ने बनाया प्रत्याशी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 04:01 PM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस हाईकमान ने नालागढ़ और हमीरपुर के बाद देहरा सीट को लेकर भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस सीट पर तमाम सियासी पहलुओं को खंगालने के बाद पार्टी हाईकमान ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार कर एक बड़ा कार्ड खेला है। ऐसे में देहरा से कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर चल रही तरह-तरह की अटकलों पर विराम लग गया है। सूचना के अनुसार कांग्रेस हाईकमान ने देहरा विधानसभा से प्रत्याशी के चयन को 3 अलग-अलग सर्वे करवाए हैं और सभी में मुख्यमंत्री की पत्नी का नाम सबसे सशक्त दावेदार के तौर पर सामने आया है, ऐसे में हाईकमान ने कमलेश ठाकुर को चुनाव में उतारने संबंधी अपनी इच्छा से मुख्यमंत्री का अवगत करवाते हुए आगामी निर्णय उन पर छोड़ दिया था।

इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल की तरफ से कमलेश ठाकुर को देहरा से प्रत्याशी बनाए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। देखा जाए तो देहरा से टिकट की दौड़ में कई नेता शामिल थे। इनमें मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी डाॅ. राजेश, हिमाचल प्रदेश भवन एवं कामगार कल्याण बोर्ड के चेयरमैन नरदेव कंवर और ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम का नाम शामिल था। वहीं मंगलवार को कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, लेकिन इस बीच देहरा सीट को लेकर टिकट फाइनल हो जाने के चलते उनका दिल्ली दौरा रद्द हो गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News