Kangra: शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को CM सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ''देश ने खोया एक बहादुर बेटा''
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:32 PM (IST)
कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार काे कांगड़ा जिले के नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पटियालकड़ गांव पहुंचकर शहीद विंग कमांडर नमांश स्याल को श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब है कि विंग कमांडर नमांश स्याल दुबई एयर शो के दौरान हुए एक हादसे में शहीद हो गए थे।

शहीद के पैतृक गांव पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि इस दुखद घटना में राष्ट्र ने एक बहादुर बेटा और साहसी पायलट को खो दिया है। उन्होंने कहा कि हर हिमाचली शहीद नमांश के अदम्य साहस, कर्त्तव्यनिष्ठा और देश सेवा पर गर्व करता है। राष्ट्र उनके इस सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखेगा।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि दुख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है। इस भावुक क्षण में मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी व विधायक कमलेश ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे। इनमें स्वास्थ्य मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा, एचपीटीडीसी के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बाली सहित सुरेश कुमार उपस्थित थे।

