Himachal: दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिले सीएम सुक्खू, 1422 करोड़ की परियोजना स्वीकृत
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 12:10 AM (IST)
शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात के बीच हिमाचल प्रदेश को जापान इंटरनैशनल को-ऑप्रेशन एजैंसी (जायका) की सहायता से स्वास्थ्य अवसंरचना सुदृढ़ीकरण के लिए 1422 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत हुई है। मुख्यमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अगले वित्त वर्ष में आबंटन में वृद्धि, प्रदेश के लिए 3 गहन चिकित्सा खंड स्थापित करने की स्वीकृति शीघ्र प्रदान करने तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अनुपात बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने आग्रह किया कि प्रदेश के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत अगले वित्त वर्ष में आबंटन में 200 करोड़ रुपए की वृद्धि की मांग की। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार की हिस्सेदारी बढ़ाने का आग्रह भी किया, ताकि 90:10 का अनुपात बना रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए 3 गहन चिकित्सा खंड स्थापित होने से गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों को बेहतर उपचार मिल सकेगा।
राज्य ऋण सीमा में 2 फीसदी की वृद्धि का मामला भी उठाया
मुख्यमंत्री ने प्रदेश हित में राज्य की ऋण सीमा में 2 फीसदी की वृद्धि का मामला केंद्रीय वित्त मंत्री से उठाने का आग्रह भी किया। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को हिमाचल में इस वर्ष आपदा से हुए नुक्सान तथा प्रदेश सरकार की तरफ से अधोसंरचना विकास एवं आपदा पीड़ितों के पुनर्वास के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण योजना से प्रदेश को मिलेगा ये लाभ
1422 करोड़ रुपए की स्वास्थ्य सुदृढ़ीकरण योजना में 1138 करोड़ रुपए बाह्य सहायता तथा 284 करोड़ रुपए राज्य की हिस्सेदारी होगी। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के प्रमुख चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर, नाहन, मंडी, टांडा, चम्बा तथा आईजीएमसी शिमला को सुदृढ़ एवं उन्नत किया जाएगा। इसके लिए 650 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिसमें से 300 करोड़ रुपए हमीरपुर में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए रखे गए हैं। परियोजना से हमीरपुर, टांडा, शिमला और नेरचौक चिकित्सा महाविद्यालयों में 3 टेस्ला एमआरआई मशीनों, मंडी और चम्बा में हाई एनर्जी लिनैक (एलआईएनएसी) मशीनों की स्थापना और रोबोटिक सर्जरी उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। इसी तरह 67 मॉडल स्वास्थ्य संस्थानों के विकास एवं पूरे राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जाएगा।
परियोजना मोदी-नड्डा की देन : हर्ष महाजन
भाजपा सांसद हर्ष महाजन ने 1422 करोड़ की परियाेजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की देन बताते हुए, उसका आभार जताया। उन्होंने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनको अफसोस है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर के लिए यह घोषणा बजट में की है, जबकि यह संपूर्ण परियोजना केंद्र सरकार की तरफ से जायका की सहायता से स्वीकृत एवं वित्त पोषित है। उन्होंने कहा कि इससे पूरे प्रदेश की स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

