मुख्यमंत्री ने शिशु धर्मा के घर पहुंच उनके पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 05:50 PM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र के जरोल स्थित अपने ओएसडी शिशु धर्मा के पैतृक घर पहुंच कर उनके पिता स्व. सुख नंद धर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया, जिनका इसी माह 29 तारीख को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के साथ संवेदना व्यक्त की और ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और परिवार के सदस्यों को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा, विधायक बलबीर वर्मा और किशोरी लाल, एपीएमसी के अध्यक्ष नरेश शर्मा, पूर्व विधायक तेजवंत नेगी, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी भी उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News