सोनिया-राहुल ने ऐसी कंपनी बनाई जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था : जयराम

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 08:13 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी ने एसोसिएटिड जनरल लिमिटेड (एजीएल) नाम की ऐसी कंपनी बनाई, जिसका मकसद कारोबार करना नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि इसको खरीदकर कांग्रेस नेता 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति को अपने नाम करना चाहते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष, 2011 में कांग्रेस पार्टी ने इसी कारण यंग इंडिया लिमिटेड बनाकर हजारों-करोड़ रुपए की राष्ट्रीय संपत्ति को हड़पा है। जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अब ईडी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस 13 जून को धरना दे रही है, जिसकी बात उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता ने पत्रकार वार्ता में कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता यदि बेगुनाह हैं तो उनको जांच एजैंसी के सामने तथ्यों को प्रस्तुत करना चाहिए। केंद्रीय जांच एजैंसी बिना दबाव के काम कर रही है।

मोदी ने करके दिखाया, ईमानदारी से चलाया जा सकता है देश
जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 साल में करके दिखाया है कि कैसे ईमानदारी के साथ देश को चलाया जा सकता है। वर्तमान सरकार पर इस अवधि में न तो भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा है और न ही ऐसा करने की अनुमति दी जा सकती है। कांग्रेस ने लंबे समय तक देश और प्रदेश की सत्ता में शासन किया है, जिस कारण विपक्ष को भ्रष्टाचार के मामले को राजनीतिक रंग देना सही नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा करके दुनिया का ध्यान बांटने की कोशिश की जा रही है तथा नैशनल हैराल्ड मामला इसका जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मामले पर पर्दा डालने की बजाए अपने राष्ट्रीय पदाधिकारियों को अलग-अलग जगह भेजकर सहानुभूति लेने की कोशिश कर रही है। ऐसा करके कांग्रेस लोगों का ध्यान बांटना चाहती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News