Shimla: अन्नदाताओं से मनमाने बिजली बिलों को वसूल रही सरकार : जयराम
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:02 PM (IST)

शिमला (हैडली): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार अन्नदाताओं से बिजली के मनमाने बिल वसूल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय पर भाजपा आंख मूंदकर बैठे नहीं रह सकती। जयराम ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा कि किसानों के सिंचाई के लिए गए बिजली कनैक्शन के बिल चौंकाने वाले आए हैं। किसानों को पहले जहां खेतों की सिंचाई के लिए 500 यूनिट बिजली खर्च करने पर 300 रुपए का बिल आता था, वहीं अब 2,800 रुपए आ रहा है। उन्होंने सरकार से किसानों से इस तरह से बिजली वसूली रोकने पर विराम लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार जब दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाने की घोषणा भी करती है, तो उसका गुणगान गली, नुक्कड़ और चौराहे पर करती है, लेकिन बिजली बिल में 5 से 7 गुना बढ़ाने पर खामोशी है।
उन्होंने 300 यूनिट फ्री बिजली का दावा करने वाली सरकार ने बिजली के बिलों में बढ़ौतरी करके आम आदमी की जेब पर डाका डाला है। उन्होंने कहा कि जिन 10 गारंटियों पर सरकार बनी थी, वर्तमान सरकार उसके विपरीत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने तो प्रदेश के गरीबों और किसानों को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि देशभर में किसानों को सिंचाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी पर आने वाले बिजली बिल पर सबसिडी दी जाती है, लेकिन हिमाचल में ऐसा नहीं किया जा रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए।