सदन से वाकआऊट पर बोले CM जयराम, कांग्रेस जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल
punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 04:21 PM (IST)

शिमला (योगराज): विपक्ष के सदन में नियम 67 के तहत आऊटसोर्स भर्तियां और नौकरी में धांधली को लेकर लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा न मिलने से किए गए वाकआऊट पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का वाकआऊट बेबुनियाद है। राजनीतिक लाभ लेने के लिए विपक्ष इस तरह के मुद्दे उठाने का प्रयास कर रहा है। सरकार नौकरियों को लेकर जिस मर्जी एजैंसी से जांच करवाने के लिए तैयार है। सभी भर्तियां नियमों के अनुसार की गई हैं। विपक्ष के पास न तो मुद्दा है और न ही नेतृत्व है।
यहां देखें वीडियाे....
#Live: CM जयराम ठाकुर दे रहे विपक्ष के भर्तियों में धांधली के आरोप का जवाब
Posted by Punjab Kesari / Himachal on Wednesday, August 4, 2021
कांग्रेस पार्टी में वरिष्ट नेतृत्व के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा
मुख्यमंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस आज परिहास बन कर रह गई है। जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस असफल रही है। हिमाचल में पिछले साढ़े 3 वर्ष के कार्यकाल में कोई भी भर्ती गलत तरीके से नही हुई है। आऊटसोर्स में भर्ती कांग्रेस की सरकार के समय से शुरू हुई। आऊटसोर्स में भर्ती लोगों को कई प्रकार के प्रलोभन दिए गए। राजनीतिक लाभ लेने के लिए कांग्रेस हर रोज इस प्रकार के मुद्दे उठा रही है। कांग्रेस पार्टी में वरिष्ट नेतृत्व के लिए प्रतिस्पर्धा चली हुई है, इसलिए इस तरह के मुद्दे उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियम के तहत हर विषय पर सरकार चर्चा करने को तैयार है।
बेमौसमी बर्फबारी व बारिश के कारण फसलों को हुआ भारी नुक्सान
जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे किसानों-बागवानों को नुक्सान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमौसमी बर्फबारी व बारिश के कारण फसलों को भारी नुक्सान हुआ है। लोगों की मृत्यु भारी बारिश व अन्य प्राकृतिक आपदा में हुई है। इसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार उचित कदम उठा रही है और इसको लेकर अध्ययन की आवश्यकता है।