CM जयराम ने दिए निर्देश, COVID-19 टीकाकरण के लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करें DC
punjabkesari.in Friday, Nov 12, 2021 - 09:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सभी जिलों के डीसी को कोविड-19 के टीके की दूसरी डोज के लक्ष्य पर अपना ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में 72 फीसदी जनता ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली है तथा शेष लक्ष्य को इस माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। मुख्यमंत्री यहां सभी जिलों के डीसी के साथ वीडियो कॉन्फ्रैंस के माध्यम से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने वृद्धजनों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए, क्योंकि इस आयु वर्ग में बीमारी के कारण मृत्यु के मामले अधिक हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए 15 और 26 नवम्बर को विशेष ग्राम सभाएं आयोजित करने के लिए कहा गया है।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों की उचित देखभाल पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, क्योंकि इन मरीजों में अधिक मृत्यु दर देखने में आई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के साथ संपर्क में रहना चाहिए और गंभीर मरीजों को अस्पताल स्थानांतरित किया जाना चाहिए। उन्होंने बर्फबारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण अभियान चलाने पर विशेष बल दिया। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सहजल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह व स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने बैठक में अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here