सीएम जयराम ने किया पड्डल मैदान का निरीक्षण, बोले-जनसहयोग से भव्य होगा कार्यक्रम
punjabkesari.in Tuesday, Dec 21, 2021 - 07:33 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार शाम मंडी पहुंचकर पड्डल मैदान का निरीक्षण किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके भाजपा के राज्य प्रभारी अविनाश राय खन्ना और उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी ली और बेहतर प्रबंधों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल सरकार के 4 साल का सफल कार्यकाल संपन्न होने के उपलक्ष्य पर 27 दिसम्बर को आयोजित कार्यक्रम में मंडी आ रहे हैं। कार्यक्रम को लेकर प्रदेशभर में लोगों में बहुत उत्साह है और वे कार्यक्रम में आने के इच्छुक हैं। जनसहयोग से यह कार्यक्रम भव्य होगा।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जटिल और कठिन परिस्थितियों में भी शानदार काम करके दिखाया है। कोरोना के मुश्किल दौर में भी प्रदेश में विकास की गति को थमने नहीं दिया। इस मौके विधायक राकेश जम्वाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, प्रदेश बाल विकास परिषद की महासचिव पायल वैद्य, भाजपा के जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह और दलीप ठाकुर, डीसी अरिंदम चौधरी व एसपी शालिनी अग्निहोत्री सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here