कोरोना संकट में कम नहीं होने देंगे विकास की रफ्तार : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 07:43 PM (IST)

शिमला/मंडी (ब्यूरो): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के थुनाग और बगस्याड़ क्षेत्रों का दौरा किया तथा इन क्षेत्रों में चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने 16 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मिनी सचिवालय, 6.82 करोड़ रुपए से निर्माणाधीन लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह तथा 3.50 करोड़ रुपए से थुनाग में बन रहे ट्रैकर्ज हट व 26.50 करोड़ रुपए से बगस्याड़ में निर्मित किए जा रहे 50 बिस्तरों की क्षमता वाले नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को इन योजनाओं के समयबद्ध पूरा करने व गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को कहा। इस मौके पर डीसी ऋग्वेद ठाकुर, एसपी गुरुदेव शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दारा ङ्क्षसह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

चाचा के देहांत पर शोकाकुल परिवार को दी सांत्वना

इसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने घर पहुंचे और कुछ दिन पूर्व हुए चाचा के देहांत पर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दुख सांझा किया और अपनी माता से भी मिले। इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी साधना ठाकुर भी मौजूद रहीं। बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का इस ओर विशेष ध्यान है कि कोरोना संकट से विकास की रफ्तार पर असर न पड़े। विकास कार्यों को गति देकर लोगों को रोजगार के अवसर बनें और उनकी आर्थिकी में सुधार हो। उन्होंने अधिकारियों से विकास परियोजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने को कहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News